Pages

Wednesday, October 24, 2018

How INTERNET Works via Cables in Hindi | Who owns The Internet? | Submarine Cables Map in INDIA


GUYS  आज के TIME 3:00 घंटे(HOURS) हम बिना पानी पानी के भी रह सकते है और बिना खाने के भी लेकिन 30 min  बिना इंटरनेट(Internet) के रहना बहुत मुश्किल है लेकिन आपने कभी सोचा है की ये इंटरनेट(Internet) काम कैसे करता है कैसे किसी को कभी किसी को ज्यादा स्पीड(speed) मिलती है किसी को काम मिलते है| | इंटरनेट का मालिक कौन है? पूरा वर्ल्ड(World)  Internet से कनेक्टेड(connected) है लेकिन आपने कभी ये नहीं सोचा होगा की ये काम कैसे करता है| आपको लगता होगा  की   Satellite से   चलता होगा या Network बिछा कर रखा होगा वहा से चलता होगा, लेकिन मेरे बहुत से दोस्तों के नहीं पता होगा की 99% Internet चलता है Optic Fiber Cable से| आप तक   Internet आते-आते  तीन अलग-अलग कंपनी से उसको गुजरना पड़ता है, पहला होता है TR 1 कंपनी ये वो कम्पनी है जिनो  ने पूरी दुनिया में समुद्र के अंदर अपने केबल्स बिछा कर रखी हुई है| आप जानते है इंटरनेट पूरा फ्री होता है आप यह समझ लीजिये की आप ने इंटरनेट कनेक्शन लिया तो वो आपसे केबल्स के पैसे लेता है वैसे ही जो Tr 1 कंपनी है उसने भी अपने केबल्स सभी कन्ट्रीज में बिछा रखी है| अब सारे कन्ट्रीज कनेक्ट हो गए इंटरनेट से अब उसको डिवाइडेड किया जाता है सटे तू स्टेट और फिर आपके सिटी से आप तक पहुँचाना है| ये केबल्स ऐसे दिखती है |

Fiber Optic Cable(Submarine Cable)
इनमे से  हर एक केबल आपके बाल जितने पतली होती है और हर केबल की स्पीड 100 GBPS है| इन केबल्स को आप सबमैरीन केबल्स भी बोल सकते है|  अगर आप इसका मैप देखना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे https://www.submarinecablemap.com | अगर हम अपने इंडिया की बात करे तो अपने इंडिया में मुंबई में सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है और भी स्टेट है जिनमे सबमैरीन केबल्स बिछी हुई है लेकिन सबसे ज्यादा ट्रैफिक मुंबई में जाता है क्युकी वहा सबसे ज्यादा केबल्स कनेक्टेड है|

Jio के फ्री इंटरनेट देने के पीछे यही बात है Jio ने अपनी खुद की Optic Fiber Cables Asia-Europe-Africa  मै बिछा के रखी है इसमें इनके पास 40 terabyte की स्पीड है इसलिए Reliance Jio ने फ्री में इंटरनेट दे दिया था क्युकी उसका एक बार का इन्वेस्टमेंट हो चूका हैं| इन केबल्स का मैंटीनैंस का पैसे लगते है इंटरनेट बिलकुल फ्री होता है| उन्होंने तो एक बार केबल्स बिछा दी फिर उसके बाद बस उनका मैंटीनैंस का खर्च होता है जैसे शार्के ने वायर काट दिया या फिर वायर ब्रेक हो| इन केबल्स की लाइफ सिर्फ 25 years होते है| अबतक आपने TR 1 कंपनी के बारे में जाना, फिर उसके बाद आते है TR 2 कम्पनीज जो कहती है की आप ने country तक तो इंटरनेट पंहुचा जितना दिया अब आप setup हमें देदो जिससे हम थोड़ा पैसे कमाए और थोड़ा पैसे आपको भी दे| TR 1 कम्पनीज को per GB के हिसाब से पैसे मिल जाते है और फिर TR 2 कम्पनीज   जितना उनसे लेते है उससे कई ज्यादा हमको देते है और हमतक आते आते TR 3 कम्पनीज भी आजाती है जो बिलकुल लोकल मई चलते है| सीधी बात यह है की सबकुछ फ्री है बस इसके setup का खर्चा है| अब हम रिलायंस जिओ या टाटा की बात करे तो इन्होने अपनी  केबल्स बिछाई हुए है|
Maps Of Submarine Cables

कभी कभी आपने देखा होगा की आपके नेट की स्पीड बहुत काम हो जाते है या जब Jio नया आया था तो उसके स्पीड बहुत अच्छी  थी लेकिन ऐसा क्या होता है की स्पीड काम हो जाते है वो ऐसा इसलिए होता है क्युकी आपके area मई जो Jio का टावर लगा है या कोई भी टावर मान लो तो उसकी स्पीड फिक्स होते है की ये अगर 100 GB  की स्पीड देगा तो वो स्पीड सभी उसेर्स मई बटेगी तभी आपने देखा होगा जहाँ यूजर ज्यादा होते है वह स्पीड काम हो जाते है या फिर रात में जब ज्यादा लोट एक्टिव होते है तब काम हो जाते है यही कारण है स्पीड काम होने का, टावर की स्पीड सबमे बराबर बट जाते है| तभी आपने एक चीज़ देखी होगी की अगर आप अपनी कॉन्ट्री की वेबसाइट सेरच करोगे तो वो जल्दी खुल जाएगी क्युकी उसको सबमरीन केबल्स से होकर नहीं जाना पड़ेगा| अगर हम इंडिया की बात करे तो उसने सभी operaters के साथ मिलकर NIXI को बनाया इससे होता यह है की इंडिया से इंडिया का सर्वर चलता है मतलब कही और कांटेक्ट करे से अच्छा है की हम अपने ही सर्वर को उसे करे इसलिए NIXI को बनाया गया| इससे फयदा यह है की privacy और data leak जैसे होइ परेशानी नहीं होते कॉन्ट्री का सब सौंत्री में ही रहता है| अगर आपको देखना है की इंडिया का ट्रैफिक खा से सबसे ज्यादा आता है या उससे रिलेटेड कोई और चीज़ तो इसकी वेबसाइट है https\\nixi.in/en/mrtg-statistics यहां आपको जानकारी मिल जायेगे की कितना नेट उसे हो रहा है और कब ज्यादा उसे हो रहा है|
अगर आप इसका लाइव डेमो देखना छाते है तो अपने कंप्यूटर में comdpromot ओपन करो और उसमे टाइप करो tracert और फिर उसके आगे कोई भी वेबसाइट दाल  दो जैसे WWW.GOOGLE.COM एंटर करे के बाद ये आपको सरे IP Address बता देगा की आप किस किस सर्वर पर से उस वेबसाइट तक जा रहे है| कन्फर्म करे के लिए आप उन सभी IP Address को ट्रैक भी कर सकते है|

आपको ये कैसे लगा अगर अच्छा लगा तो Like कीजिये और अगर आपका कोई सुजाब है तो Comment करके जरूर बताये||